Corona Virus के Symptoms बच्चों में नहीं दिखाई देते, ऐसे लक्षण ना करें नजरअंदाज | Boldsky

2021-05-15 73

As it is expected that the third wave of Corona is going to knock soon and the children will be at the highest risk of this wave. It is a matter of concern that children with Kovid infection do not show symptoms like fever, cough and shortness of breath, so now there is a great need for vigilance as well as more investigation. Recently, a research has emerged in which researchers have warned the children about the harm caused by Covid. Know Corona Virus Symptoms Researchers Are Warning Against Kids.

जैसा की अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही दस्तक देने वाली है और इस लहर का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होगा। चिंता की बात ये है कि कोविड संक्रमण वाले बच्चों में बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, इसलिए अब ज्यादा जांच के साथ-साथ सतर्कता की भी खासी जरूरत होती है। हाल ही में एक शोध सामने आया है, जिसमें शोधकर्ताओं ने बच्चों को कोविड की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर चेतावनी दी है। जानें कोरोना वायरस के लक्षण बच्चों में नहीं दिखाई देते, ऐसे लक्षण ना करें नजरअंदाज ।

#CoronaVirusThirdWaveSymptomsForKids

Videos similaires